PAN CARD के लिए एजेंट को पैसे ना दे।
पाए E-PAN सिर्फ 10 MINUTES में आपके मोबाइल से ।
अब सरकार की ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गया है। जिसके कारण लोगो को ज्याादा भागदौड़ की जरुरत नहीं होती हैं।यानी की लोग ज्यादातर सरकारी काम अपने घर में बैठ के कर सकते हैं।
तो इसी तरह PAN CARD के लिए भी ऑनलाइन सुविधा बिकसाई गई है।
चलिए जानते हैं कैसे घर बैठे पैन कार्ड बनवा सकते हैं!!
आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल से सिर्फ 10 मिनट में आधार कार्ड से पैन कार्ड प्राप्त करने की सुविधा विकसित की गई है।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल से incometaxindia.com लिंक पर जाएं
लिंक नीचे दी गई है।
https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/
उसके बाद INSTANT PAN THROUGH AADHAR विकल्प पर जाएं।
उपर दिि रहा है वैसा पेज दििििखेगा
GET NEW PAN पर क्लिक करें ।
अब नीचे जैसा पेज दिखेगा।
Click here
अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके
GENERATE AADHAR OTP पर क्लिक करें ।
जिससे आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
OTP डालिए
फिर अपनी आधार कार्ड की जानकारी डालें।
SUBMIT PAN REQUEST करें।
INSTANT PAN THROUGH AADHAR पर जाएं।
उसके बाद
CHECK STATUS/ DOWNLOAD PAN पर जाएं।
Click here
अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके
GENERATE AADHAR OTP पर क्लिक करें ।
जिससे आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
OTP डालिए
फिर अपनी आधार कार्ड की जानकारी डालें।
SUBMIT PAN REQUEST करें।
सभी जानकारी को डालने के बाद 10 मिनट का समय लगेगा .. 10 मिनट तक प्रतीक्षा करें ..
मिनिट में आपका PAN CARD तैयार हो जाएगा ।
अब पहले पेज पर जाएँ। INSTANT PAN THROUGH AADHAR पर जाएं।
उसके बाद
CHECK STATUS/ DOWNLOAD PAN पर जाएं।
PAN CARD PDF के स्वरूप में DOWNLOAD होकर आपके मोबाइल में सेव होगा।
इस PDF का PASSWORD आपकी DATE OF BIRTH DDMMYYYY में रहेगा।
इस तरह आप अपना नया PAN CARD प्राप्त कर सकते हैं।
Note :- यदि आपके पास पैन कार्ड है और फिर से आवेदन करना है, तो आपको 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.