GYAN GURU

Gyanguru website main motive is to provide quality and relevant information of government schemes and Jobs information to the Public.

Breaking

18 May 2020

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना । किसको लाभ? फॉर्म कहां से प्राप्त करें? कब से शुरू?



आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना


राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले के कारण राज्य में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया था। 
गुजरात राज्य कोराेना से मृत्यु के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है । देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है । हालाकि पंजाब , तेलंगाना ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया है। 

भारत का अर्थतंत्र कई साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। इसलिए भारत के अर्थतंत्र को खड़ा करने के लिए आर्थिक सहयता की जरूरत थी। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के अर्थतंत्र के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की।

प्रधान मंत्री की आत्मनिर्भर भारत योजना के 20 लाख करोड़ की आत्मनिर्भर भारत योजना के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने आत्मनिर्भर गुजरात सहायता योजना की घोषणा की थी। इस योजना से मध्यम वर्ग के लोगों को लाभ होगा।

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय में छोटे और मध्यम उद्योग करने वाले व्यापारियों को 1 लाख की लोन मिलेगी।
और वो भी 2% ब्याज दर पर। इसके कारण लोग अपने बिजनेस यानी की धंधे को पहले जैसा चला सकेंगे ।

तो चलिए आत्मनिर्भर गुजरात सहायता योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं?


किसको मिलेगा लाभ ?

  • छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारी को
  • स्व-नियोजित लोगों (स्वतंत्र धंधे वाले को)
  •  दुकानदारों को
  • रिक्शाचालक जैसे लोगो को मिलेगा लाभ।

FORM :

फॉर्म कहा से मिलेगा ?

  • District Co-operative Bank
  • Urban Co-operative Bank
  • Credit Co-operative society  इन निश्चित बैंकों से ही फॉर्म मिलेगा।

Loan कौन से बैंक से मिलेगा?

  • District Co-operative Bank
  • Urban Co-operative Bank
  • Credit Co-operative society

ऋण प्राप्त करने के लिए पात्रता:

  • केंद्र सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय संस्था  में कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • कोई भी बेंक का कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • सरकारी या अर्ध सरकारी नोकरी में कायमी /करार पर नोकरी नहीं होनी चाहिए।
  • 1-1-2020 की स्थिति में चालू व्यवसाय वाले को ही लोन मिल सकती है। ( यानी की नए व्यवसाय के लिए लोन नहीं मिलेगी )

लोन की जानकारी:

  • ऋण तीन साल की अवधि के लिए मिलेगा, 
  • 8% ब्याज पर ऋण मिलेगा, लेकिन शेष 6% ब्याज सरकार  भुगतान करेगी ।हमे सालाना 2% ब्याज का भुगतान करना होगा।
  • ऋण लेने के 6 महीने तक हमे कोई किश्त ( हप्ता- Installment ) नहीं चुकानी हैं। 6 महीने के बाद से 30 समान भाग में चुकाना होगा।
  • आपका आवेदन आपके बेंक द्वारा 31-10-2020 तक अनुमोदित किया जाएगा।

DOCUMENTS

  • आधार कार्ड कॉपी
  • चुनाव कार्ड कॉपी
  • राशन कार्ड कॉपी
  • बैंक पासबुक कॉपी
  • आखरी लाईट बिल की कॉपी
  • बिजनेस की बाहेंधरी


आप लोग ये डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लोन से आप अपनी और देश की आर्थिक परिस्थिति सुधार सकते है। इसलिए सभी व्यापारी इस लोन का लाभ उठाये ।

जय हिन्द 🇮🇳

🛑 STAY CONNECTED www.gyanguru.online TO GET MORE DETAILS LIKE THIS.


JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.