GYAN GURU

Gyanguru website main motive is to provide quality and relevant information of government schemes and Jobs information to the Public.

Breaking

3 Apr 2020

सरकार द्वारा स्वीकृत अनाज की दुकान से आपका कुल कितना अनाज मिलना चाहिए !!! अपने राशन कार्ड नंबर से ही पता करें…।


 गुजरात सरकार ने 1 अप्रैल से मुफ्त खाद्यान्न की घोषणा की है। गुजरात सरकार के द्वारा राज्य के और राशनकार्ड वाले सभी को यह योजना का लाभ मिलता है। ज्यादातर लोगो को सरकार के लाभो का पता नहीं होता। इसलिए आप अपने परिवार को मिलने वाले अनाज का जत्था जाने और जीतना आपको मिलना चाहिए उतना नए मिले तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।




भारत में बढ़ते कोरोना केस की वजह से पूरे भारत में लोकदाऊन की घोषणा 24 अप्रैल को किया गया । और 24 अप्रैल की मध्यरात्रि से लोकदाऊन को लागू किया गया। इसके तहत भारत के सभी राज्यो में सरकार के द्वारा अनाज का वितरण किया जा रहा है।

सरकार की ओर से गेहूं , चावल , दाल और चीनी का वितरण हो रहा है। 

 परिवार के प्रत्येक सदस्य के प्रति
 3.5 किलो गेहूँ
 प्रति परिवार को 1.5 किलो चावल और 1 किलो चीनी और 1 किलो दाल उपलब्ध होगी।




इस जानकारी को आप नीचे वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यदि आपको कम अनाज मिलता है तो आप शिकायत कर सकते हैं।  इसका लिंक नीचे दिया गया है ।
इस लिंक पर जाकर आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर के उपर कारवाई कर सकते हो। 

http://ipds.gujarat.gov.in/PGRS/Complaint.aspx

एक जागरूक नागरिक बनकर अपने अधिकारों को प्राप्त करें और अपने ही घर में कोरोना को परास्त करें । 
कोरोना को हराने के लिए हमे अपने घर में रहना होगा। तभी हम सुरक्षित रहेंगे । वर्ना हमारा हाल अमरीका और इटली से भी ज्यादा बत्तर हो सकता है। तो कृपया जहा भी हो वही पर रहे , सुरक्षित रहे।

STAY HOME 
जय हिन्द 

🛑 STAY CONNECTED www.gyanguru.online TO GET MORE DETAILS LIKE THIS.


इसी तरह की जानकारी के लिए आप उपर दी गई लिंक से हमारा वॉट्सएप ग्रुप में शामिल हो सकते है। 
यदि कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.